राशि के अनुसार करें घर की सजावट

राशि के अनुसार करें घर की सजावट

कन्या-स्वभाव से कन्या राशि के लोग सौम्य निरंतर क्रियाशील, आलोचक व दोहरे व्यक्तित्व के होते है। इस राशिवालों के लिए लाइट ग्रीन, लाइट ब्लू, पिंक, क्रीम और ऑरेंज कलर्स शुभ माने जाते है। इनके कमरे के नैऋ त्य दिशा के कोने में वजनदार फ र्नीचर या सामान रखने से व अपने पूर्वजों के चित्र लगाने से इनके घर में खुशहाली का महौल बना रहता है। घर के आगन में तुलसी का पौधा लगाने से ये कई बीमारियों से बच सकते है।