राशि के अनुसार करें घर की सजावट
वृश्चिक-इस राशिवालें के लोगों के लिए रेड, लाइट यलो और ऑरेंज कलर्स शुभ माने जाते है। ये स्वभाव से प्रकृति प्रेमी, शांत, परंतु छेडे जाने पर प्रतिशोध की भावना रखने वाले होते है। आप अपने घर की दीवारों को पीले रंग से रंगे। इस राशि के लोगों को अधिक से अधिक इन्ही रंगों के कपडे व गहनों का इस्तेमाल करना चाहिए। आप घर के ईशान कोण में चांदी के घडे में पानी भरकर मोती की माला से सजाकर रखें। इससे इनकी संतान को शिक्षा, कामयाबी और समूद्धि मिलेगी। इस दिशा को हमेशा साफ -सुथरा रखकर पूजा करने से इनके जीवन में सुख व शांति बनी रहती है।