कूलिंग सिस्टम की कूलिंग बनाये रखने के टिप्स

कूलिंग सिस्टम की कूलिंग बनाये रखने के टिप्स

सीलिंग फैन सीलिंग फैन हमेशा अच्छे कम्पनी के खरीदने चाहिए, साथ ही यह भी देख लें कि इनमें थ्री-वे या फोर-वे वॉल कंट्रोल हो। सर्दियों में फैन को बंद कर दिया जाता है और इसकी देखभाल पर भी ध्यान नहीं दिया जाता है। अधिक समय से फैन बंद हो तो भी इसमें आवाज आती है। इसमें ल्यूब्रिकेंट कम हो जाता है और बियरिंग्स से आवाज आने लगती हैं और फैन जल्द ही गरम हो जाता है। तो फैन को तुंरत बंद कर देना चाहिए और किसी अच्छे मेकनिक को बुलाकर ठीक कराना चाहिए, बियरिंग में आवाज ना हो, तो इसके लिए मोटर पर ग्रिस आदि का प्रयोग करना चाहिए।