कूलिंग सिस्टम की कूलिंग बनाये रखने के टिप्स
रेफ्रिजरेटर रेफ्रिजरेटर की कम से कम महीने में 1-2 बार जरूर सफाई करें। वेजटेबल बास्केट्स व पैनल्स को लाइट डिटरजेंट, वीम और पानी के घोल उसकी नियमित सफाई करते रहे। जिससे उन्हें कीडाओं से बचाया जा सके। ऑटोमेटिक डिफ्रॉस्ट फ्रिज में पानी डे्रन होल के जरिये निकल कर फ्रिज के नीचे बने ड्रिप पैन में एकत्र होता है। इसे साफ करते रहना चाहिए। एक बात का खास ध्यान रखें कि चौथाई इंच से ज्यादा आइस ना जमे। इससे फ्रीजर पर बुरा असर पडेगा साथ ही फ्रीजर का टेंपरेचर असंतुलित होगा और फ्रिज की कूलिंग पर बुरा प्रभाव पडेगा जिससे फ्रिज में रखे ताजे फल व सब्जियों जल्दी खराब हो जाती हैं और बिजली की खपत अधिक होती है। फ्रिज के कंडेेन्सर कॉइल्स को महीने में कम से कम दो बार जरूर साफ कर लेना चाहिए। जिससे फ्रिज की ऊर्जा में कोई कमी ना आए। कंडेंसर कॉइल्स अधिकतार फ्रिज के पीछे और नीचे की तरफ होते हैं। इसलिए इसकी देखभाल अच्छे से करना चाहिए।