कूलिंग सिस्टम की कूलिंग बनाये रखने के टिप्स

कूलिंग सिस्टम की कूलिंग बनाये रखने के टिप्स

एयर कंडिशनर एसी को विंडो की छायादार वाले स्थान पर रखना चाहिए। इससे एसी को कम ऊर्जा की जरूरी पडती है। अगर आपका एसी गेलरी में रखा है तो वहां आप पौधों को रख सकते है लेकिन एक बात का खास ध्यान रहें कि हवा ना रूके। वर्ष में एक बार कूलिंग कॉइल्स साफ करे। कंप्रेसर को अच्छे से सफाई करें, इसके लिए आप वॉटर हॉज का प्रयोग करें। जब एसी की जरूरत ना हो,तो इससे अच्छे से ढक दें। एसी पैनल्स को चेक करें कि वे ठीक प्रकार से कसे है या नहीं।