नैचुरल टिप्स से पाएं लम्बे वक्त तक जवां
झांइयों के लिए पैक एक चम्मच ताजा क्रीम में पांच पिसे हुए बादाम और कुछ बूंद नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। सफेद तिल और हल्दी की बारबर-बारबर मात्रा लें और थोडे से पानी के साथ अच्छी तरह पीस लें। फिर इस पेस्ट को प्रभावित स्थान पर लगाएं। सूखने पर उबटन की तरह मलकर छुडाएं। झांइयों पर पपीते का गूदा मलने से काफी लाभ होता है।