लड़कों की ये बाते बताती है कि उसको आपसे है प्यार
शायद ही ऐसा कोई इंसान हो जो किसी के प्यार में न पड़ा हो। और जब कोई किसी के प्यार में पड़ता है तो उसके हाव भाव ही अलग हो जाते है। फिर वह चाहे स्त्री हो या पुरूष सभी के व्यवहार में परिर्वतन आना स्वाभाविक है। लेकिन क्या आपको ये मालूम है कि, जब कोई पुरूष किसी स्त्री के प्यार में पड़ता है तो उसका व्यवहार कैसा होता है? खासतौर से उसके लिए जिससे वो प्यार करता है, आपको नहीं पता तो आज हम आपको बताते है वो बाते जिससे पता चलता है कि वो आपसे करते है प्यार -