टैटू बनवाने से पहले, पढें इसे

टैटू बनवाने से पहले, पढें इसे

बढ सकता है बैक्टीरिया
एफडीए का कहना है कि टैटू में इस्तेमाल होने वाली इंक और रंगों के प्रदूषित होने की हालत में नॉनट्यूबरकुलॉसिस मायकोबैक्टीरिया एनटीएम फैमिली के जीवाणु आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। इन बैक्टीरिया की एक प्रजाति एम. चेलोने के कारण फेफड़ों, शरीर के जोड़ों और आंखों में इंफेक्शन हो सकता है। इसके अलावा ये शरीर के किसी अन्य अंग में भी संक्रमण का कारण बन सकते हैं। इनके हमले से स्किन पर दाने उभर सकते हैं और दर्द भी हो सकता है।