टैटू बनवाने से पहले, पढें इसे
ठीक होने में लगता है समय
टैटू
संक्रमण से होने वाली बीमारियाँ तपेदिक के जीवाणु की प्रजाति के ही
माइकोबैक्टीरियम चले-ओ-ने से होती है। ये जीवाणु खुजली और दर्दनाक मवाद भरे
छाले पैदा करते हैं, जिसे ठीक होने में महीनों का सयम लग जात है। इसका
इलाज हाई एंटीबायोटिक से होता है, जिसके कई दुष्प्रभाव भी होते हैं। को
पहचान पाना आसान नहीं होता और इसके इलाज में कम से कम छह महीने का वक्त लग
जाता है। एफडीए का कहना है कि हाल के समय में अमेरिका में टैटूज के कारण
गंभीर इंफेक्शन के कई मामले सामने आए हैं।