विवाह का भविष्य रोमांस बना जुनून
शादी का भविष्य-रोमांस बनाम जुनून- इक्सीवी सदी हमारे लिए प्रतिदिन कम्प्यूटर , इंटरनेट, सेल फोन इत्यादि जैसी नई प्रोद्योगिकियों को लाई हैं। सारी दुनिया के लोग इस बदलाव को अपना चुके है और यह भी मानते है कि नई तकनीकियों के बिना इस जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती है। जमाना बदल चुका है और इस अकल्पनीय सामाजिक परिवर्तन के साथ समाज में सबसे ज्यादा असर विवाह जैसे एक सामाजिक बंधन के सफल होने पर पडा हैं। अगर इतिहास के पन्नों को पलटा जाए तो समाज द्वारा बनाए गए विवाह बंधन ज्यादा सुरक्षित थे क्योकि विवाह-बंधन में बंधे जोडो व उनके परिवारों को समाज के डर से ही सही इसे निभाना पडता था।