वैवाहिक जीवन में-प्यारभरे पलों को खूबसूरत बनाने के आसान टिप्स

वैवाहिक जीवन में-प्यारभरे पलों को खूबसूरत बनाने के आसान टिप्स

दांपत्य जीवन के दौरान कई बार पत्नियां अपनी इच्छाओं को दबाए रखती हैं। उनको लगत है कि उनके पति कहीं कुछ गलत न समझें। पत्नियों का इस तरह का व्यवहार यह दर्शाता है कि आप सिर्फ औपचारिकता निभा रही हैं। तभी तो कई पुरूषों की शिकयत अपनी पत्नीयों के लिए होती है कि वह कोई एक्टिव सहयोग नहीं रहता। ध्यान रखने योग्य बात यह है कि पत्नियों के लिए जरूरी है कि अपने पार्टनर का पूरे जोश और उत्साह से साथ दें ताकि वे स्वयं भी आनंदानुभूति पा सकें।