बोलने में छुपा है सेहत का राज

बोलने में छुपा है सेहत का राज

जिस प्रकार मनुष्य की अधिकांश शारीरिक-मानसिक क्रियायें यथा-ह्वदय धडकना, नाडी चलना, सांस लेना, रक्त का परिसंचरण होना, सोचना, चिंतन करना, समझना इत्यादि स्वास्थ्य से संबंधित होती हैं ठीक उसी प्रकार उसकी बोलने की क्रिया भी स्वास्थ्य से संबंध रखती है। अत: व्यक्ति का कम या ज्यादा बोलना उसके स्वास्थ्य को प्रभावित करता है।