सूरज की हानिकारक किरणों से स्किन को किस प्रकार के नुकसान होते हैं

सूरज की हानिकारक किरणों से स्किन को किस प्रकार के नुकसान होते हैं

हमारी स्किन सूरज के सीधे प्रभाव में आने पर कई परेशानियों से ग्रस्त हो जाती है। इसके कारण त्वचा टैन हो जाती है और दाग-धब्बे भी पड जाते हैं जो आगे चलकर आपकी स्किन पर समय से पहले बढती एज के निशान छोड जाते हैं। यूएवी औरयूएबी किरणें हमारी स्किन की ऊपरी परत को जला देती है। लगातार सूरज के प्रभाव में रहने के परिणामस्वरूप त्वचा पर लालचकत्ते, दर्द युक्त सनबर्न हो जाते हैं साथ ही स्किन छिल जाती है।