स्किन को खूबसूरत और सतेज बनाए रखने के टिप्स
स्किन को खूबसूरत और स्वस्थ बनाए रखने केलिए गरम मौसम में कुछेक नियमों को पालन बेहद जरूरी है। त्वचा चाहे कैसी भी हो, उसकी साफ-सफाई नियमित रूप से अनिवार्य है। स्किन अगर तैलयुक्त हो तो तेल मुक्त क्लींजिंग मिल्क से साफ करना चाहिए। खीरे का रस और नहीं का रस मिलाकर बनाएं लिक्विड से भी स्किन साफ की जा सकती है। जिनकी स्किन ड्राई हो, वे लोग कच्चो दूध में बेसन मिलाकर उस मिश्रण से चेहरे की सफाई करें। लेकिन त्वचा अगर सामान्य हो, तो किसी भी तरह के क्लींजिंग मिल्क से चेहरा की सफाई करें। लेकिन स्किन अगर सामनन्य हो, तो किसी भी तरह के क्लींजिंग मिल्क से चेहरा साफ कर सकती हैं। साथ ही आठ गिलास पानी प्रतिदिन पियें, ठंडे पेय पदाथोंü और नींबू पानी आदि का सेवन खूब करें। धूप में निकलनेसे बहुत से लोगों को सनबर्न हो जाता है, चेहरे पर काले, चिकतबरे धब्बे पड जाते हैं। अगर बाहर निकले बिना काम ना चले तो निकलने से पहले त्वचा साफ करके सनस्क्रीन क्रीम या मौइश्चराजर जरूर लगा लें।