फैशन डिजाइनिंग में चमकाएं कैरियर

फैशन डिजाइनिंग में चमकाएं कैरियर

फैशन डिजाइनिंग व्यावहारिक कला का एक रूप है जो हमारे कपडों, एसेसरीज और जीवनशैली में निखार लाती है। फैशन डिजाइनिंग में कप़डों से लेकर ज्वैलरी तथा पर्स से लेकर शूज तक सभी चीजें आती हैं। डिजाइनर अपने ग्राहक वर्ग की रूचि और जरूरत को समझकर अपने डिजाइन को मौसम और ट्रेंड के मुताबिक मार्केट में उतारता है। आज फैशन जगत में डिजाइनरों की बहुत माँग है। फैशन डिजाइनिंग में क्रिएटीविटी की माँग होती है।