लेक्मे समर फैशन वीक में हॉट हसीनाएं
समर में हॉट मेकअप न्यू ट्रेंड आजकल खूब जोरों पर है। इन गर्मियों में लाइट मेकअप और हल्के कलर के आउटफिट को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। स्पेशल तौर पर लिप्स और आंखों के मेकअप पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड हो और हमारी बॉलीवड सेक्सी हसीनाएं भला कैसे पीछे कैसे रह सकती है। लेक्मे समर फैशन वीक के दौरान इन अभिनेत्रियों को देखा गया है। कौन- तो आइये जानते हैं।