यूं करें बचाव: बरसात के सीजन में रोगों से
बरसात के मौसम में जहां हर तरफ मौज-मस्ती का माहौल हो जाता है, हर कोई इस सुहाने मौसम का लुफ्त उठना चाहता है। चाय के साथ गरमागरम पकौडे खाने का तो माज ही कुछ ओर है वहीं ढेर सारी बीमारियों और इन्फेक्शन भी होने लगते हैं। इसी मौसम में फूड पॉइजनिंग, पेंचिश, पीलिया, हैजा आदि ऐसी बीमारियां इसी मौसम में फैलती हैं। इसकी मेन वजह यह होता है कि बारिश के मौसम में पाचन क्रिया धीमी हो जाती है इसलिए कम वसा युक्त भोजन का सेवन करना चाहिए।
ऐसा आहार लेना चाहिए जिसमें के लोरी की मात्रा सामान्य हो, विटामिन सी, विटामिन ई, सेलेनियम, जिंक, आयरन, कॉपर, फॉलिक एसिड, बी कॉम्प्लैक्स, प्रोबायोटेक आहार भी शरीर के लिए अच्छे हैं। तो आईये जानते हैं बारिश के दिनों में कैसे रहे बीमारियों से दूर आगे की स्लाइड्स पर पढे...