पफ हेयर स्टाइल का फिर लौटा जमाना

पफ हेयर स्टाइल का फिर लौटा जमाना

फेस के अनुसार हेयर स्टाइल
आप अपने फेस शेप के अनुसार ही पफ स्टाइल चुनें।

अप डू पफ अंडाकार फेस पर ज्यादा अच्छा लगता है और अगर कहीं आपके हेयर की स्टाइल सीधी है तो क्या बात है तब तो और भी अच्छा लुक आयेगा।

फोक्स पफ स्टाइल काले और घने हेयर पर ज्यादा अच्छा लुक देता है यह ध्यान रखें कि आपके हेयर बारबर कटे हों, तब और भी यह अच्छा लुक आता है। अगर आपके हेयर कर्ली है तो इस पफ स्टाइल में थोडी दिक्कत आती है।

पफ हेयर स्टाइल को आप हर प्रकार की लैंथ के हेयर पर ट्राई कर सकती है यह स्टाइल सब पर फबती है। आपके हेयर चाहे लंबे,छोटे या मीडिया ही क्यों न हों यह स्टाइल सब पर जमती है। इस समय हाफ अप पफ इन दिनों सबसे ज्यादा चलन में है हर कॉलेज ग्रर्लस हों या महिलाएं इसी स्टाइल को अपनना रहीं है,और हो भी क्यों न सभी पर यह आकर्षक लगता है। आपके हल्के हेयर हैं तो कोई बात नहीं इस स्टाइल को आसानी से सैट करा जा सकता है।