पफ हेयर स्टाइल का फिर लौटा जमाना
आज कल पफ हेयरस्टाइल दुबारा से फैशन में आ गया है पुरानी फिल्मों में इस हेयर स्टाइल का बहुत चलन था। 70 के दशक की हर हीराइन इस स्टाइल में नजर आती थी ये हेयर स्टाइल उन हीरोइनों पर बहुत सुंदर भी लगती थी जमाना चाहे जो भी हो फैशन घोमफिर के दुबारा आ ही आज जाता है। अभी कुछ समय पहले आई फिल्म कॉकटेल इस मूवी में दीपिका पादुकोण ने भी पफ हेयर स्टाइल में नजर आयीं थी और यह लुक दीपिका पर खूब फब्ब भी रही थी। हेयर चाहे बडे हों या छोटे इससे आप आसानी से ट्राई कर सकती है। आज के समय में पफ स्टाइल का है भी बहुत चलन है और कुछ सुने में भी आता रहता है, कि आप जब तैयार हो कर बाहर निकलती हैं। तो थोडी देर में ही आपके केश खराब हो जाते हैं। ऎसे में आप पफ स्टाइल ट्राई कर सकती है और इसको ट्राई करने से लुक भी थोडा चैंज हो जाएगा।