गर्भवती महिला स्वास्थ्य का ठीक से ध्यान रखे और सौन्दर्य को संवारे तो निश्चय ही वह इस में सार्थकता देख सकती है। हालांकि स्वास्थ्य और सौन्दर्य का चोलीदामन का साथ है परन्तु यहां हम उन्हें अलग-अलग रूप में प्रस्तुत करते हुए आप को कुछ आवश्यक परामर्श देना चाहते हैं। स्किन की सफाई और मौइश्चराइजिंग में भी सुस्ती ना दिखाएं। यदाकदा देखने में आया है कि प्रसव के दौरान चेहरे पर झांइयां पड जाती हैं। हालांकि वे ज्यादा प्रसव के स्वत: ठीक हो जाती हैं, फिर भी यदि वे ठीक ना हों तो उन्हें अस्थायी रूप से मेकअप के माध्यम से छिपाया जा सकता है।