सुखद सेक्स के लिए...
ऎक्सरसाइज बेहद जरूरी हेल्थ रहने की दिशा में पहला कदम है कि आप नियमित रूप से ऎक्सरसाइज करें। ऎक्सरसाइज करने से कार्डियोवैस्कुलर हैल्थ, वेटलॉस, कैंसर की संभावनाअें में में तो कमी आती ही है, साथ ही ब्लडप्रैशर और डायबिटीज जैसी बीमारियां भी नियंत्रण में रहती हैं। ऎक्सरसाइज सेक्स जीवन के आनंद को बढाने में कारगर साबित होती है। किसी भी तरह की फिजिकल ऎक्टिविटी शरीर के विभिन्न भागों में रक्तप्रवाह को सुचारू करती है, खासकर पुरूष यौनांगों में। इससे काफी हद तक इरैक्शन की समस्या में कमी आती है। अनुसंधानों से यह बात सामने आई है कि जब बात सेक्स की आती है तो लगातार की जाने वाली ऎक्सरसाइज का मनोवैज्ञानिक फायदा मिला है। जो लोग ऎक्सरसाइज करते हैं, वे अपनेमें स्फूर्ति महसूस करते हैं। उनका आत्मविश्वास भी बढ जाहा है और वे शारीरिक रूप से भी ज्यादा आकर्षक दिखते हैं, साथ ही उन लोगों की अपेक्षा सेक्स को ज्यादा ऎजोय कर सकते हैं। सेक्स जीवन को प्रभावित करती बीमारियां