सर्दियों में लिप्स पर ये नहीं लगाया तो पछताएंगी आप!
बेकिंग सोडा का पेस्ट लिप के लिए
आधा टीस्पून बेकिंग सोडा में थोडा-सा
पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। टूथब्रश पर तैयार पेस्ट लगाएं और इससे हल्के
हाथों से होंठों की मालिश करेंं। थोडी देर बाद कुनकुने पानी से होंठ धो
लें। आखिर में लिप बाम से होंठों को मौइश्चराइज करें।