
सर्दियों में लिप्स पर ये नहीं लगाया तो पछताएंगी आप!
हनी पेस्ट लिप के लिए
एक टीस्पून हनी में आधा टीस्पून चीनी डालकर अच्छी 
तरह मिलाएं। फिर तैयार पेस्ट को उंगली या ब्रश से होंठों पर लगाएं, जब ये 
सूख जाए तो कुनकुने पानी से होंठों को धो लें। आखिर में होंठों पर लिप बाम 
लगाएं।






