सर्दियों में लिप्स पर ये नहीं लगाया तो पछताएंगी आप!
नेचुरल कलर रूप तो हमारे वश में नहीं, लेकिन उसे निखारना-संवारना हमारे हाथ में है। आइए, हम बताएं आपको वह राज जिससे आप भी जगा सकें अपने रूप का जादू। उचित देखभाल के अभाव में नर्म और खूबसूरत होंठ फटने लगते हैं। इनकी प्राकृतिक सुन्दरता बरकरार रहे इसके लिए विशेष ध्यान दें।
-> काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय