Natural टिप्स अपनाएं झुर्रियों से छुटकारा पाएं
मौसमी फलों का भरपूर सेवन करें। अमरूद, केला, तरबूज आदि फल सस्ते होकर भी गुणों से भरपूर होते हैं। मौसमी भी ऋतु के समय काफी सस्ती मिल जाती है। पपीता भी बेहद गुणकारी फल है। ताजा फलों और योगर्ट से बनी फ्रूट स्मूदी का नियमित आनंद उठाएं ।