कुदरती उपाय:रूखी त्वचा को कहें बाय-बाय

कुदरती उपाय:रूखी त्वचा को कहें बाय-बाय

बादाम-:
बादाम का तेल तो किसी भी मौसम में लगाया जा सकता है। इससे त्वचा को न केवल पोषण मिलता है, बल्कि एग्जीमा जैसी त्वचा संबंधित समस्याओं के लिए भी लाभकारी रहता है। इसमें विटामिन ए, बी1, बी2 और विटामिन, सी भी कुछ मात्रा में पाया जाता है।