बॉम्बे मेहंदी की बढता ट्रेंड
इसे लगाने के लिए हाथ पर स्किन से मैच करता हुआ बेस कोट लगाया जाता है फिर लगाने के बाद सिलर से सील कर दिया जाता है ताकि डिजाइन देर तक टिका रहे। ब्लैक और रेड कलर के लिए इस मेहंदी पर आप अपने ड्रेस के रंग व डिजान के मुताबिक रंग-बिरंगे स्टोन या कुंदन भी लगवा सकती हैं।