बॉम्बे मेहंदी की बढता ट्रेंड
ज्वैल मेहंदी
ज्वैल मेहंदी सिल्वर या गोल्डन शेड लिए होती है। इस मेहंदी के ऊपर सलमे, सितारे, स्पार्कल, कलर्स, कुंदन और यहां तक कि कुछ लोग चांदी व सोना वगैरह भी यूज करते हैं। ज्वैल मेहंदी के डिजाइन से लगते हैं जैसे वाकई आपने जूलरी पहनी हुई हो। आमतौर पर महिलाएं इसे शादी और दूसरे फेस्टिवल में लगाना प्रिफर करती हैं। आप हैवी जूलरी की जगह ज्वैल मेहंदी के नेकलेस व बाजूबंद भी पहन सकती हैं। भावना बताती हैं कि इन दिनों महिलाएं ज्वैल मेहंदी में क़डे, चू़डा, हाथ फूल, करघनी, ब्रेसलेट व पाजेब भी डिजाइन करवा रही हैं।