इन बातों से परेशान होते है शादीशुदा पुरूष
तेरी कितनी सालियां हैं- शादीशुदा पुरूषों से उसके दोस्त और कजिन ये सवाल अक्सर करते हैं। वो भले ही साली में स्कोप ढूंढते हों लेकिन वो शख्स ही बता सकता है कि साली होने से कितनी मुसीबतें झेलनी पडती हैं। हर दूसरे तीसरे महीने उसका आ जाना, उसको शॉपिंग करवाना, बीवी के साथ साथ उसके नखरे। उफ्फ!