इन बातों से परेशान होते है शादीशुदा पुरूष
आमतौर पर शादीशुदा पुरूषों से उनके परिवार और रिश्तेदार, मोहल्ले-पडोस के लोग, दोस्त और कलीग अजीब-अजीब सवाल करते हैं। कई बार ये सवाल ऎसे होते हैं जिनका कोई मतलब होता। ऎसे सवालों को सुनकर किसी भी पुरूष को चिढ हो सकती है। आज आपको ऎसी बाते बता रहे है जिन्हें सुन सुनकर शादीशुदा पुरूष परेशान हो जाते हैं।