
तीखे मीठे स्वाद के अचार मजेदार
टमाटर का अचार- 
सामग्री-: 
1 किलो टमाटर धुले और चौकोर आकार में कटे
 6 बडे चम्मच तिल का तेल
 1/2 कप इमली का पल्प
 10 हरी मिर्च बारीक कटी
 2 छोटे चम्मच मेथीदाना
 2 छोटे चम्मच साबुत जीरा
 2 छोटे चम्मच साबुत सरसों
 1/2 छोटा चम्मच हींग और स्वादानुसार नमक।
आगे की स्लाइड्स पर पढें अचार बनाने की विधि को... 






