सावन के महीने में इस तरह बनाएं पंचामृत, यहां है आसान रेसिपी
सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बहुत खास होता है इस महीने में भक्त अपने-अपने तरीके से भोलेनाथ को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो चुका है इस महीने में भगवान शिव की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन में सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करने से मनचाहा वरदान मिलता है। सावन के महीने में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए पंचामृत खास तरीके से बना सकते हैं। पंचामृत को बनाने की खास रेसिपी नीचे बताई गई है जो बेहद आसान है।
सामग्री
कच्चा दूध
मखाना
तुलसी की पत्तियां
दही
घी
शहद
चीनी
विधि
पंचामृत बनाने के लिए सबसे पहले आपको गैस पर मखाना अच्छी तरह से घी डालकर भूल लेना है।
जब मखाना ब्राउन हो जाए तब गैस को बंद कर दीजिए और इसे ग्राइंडर में डालकर हल्का सा दरदरा पीस लीजिये।
अब अगले स्टेप में एक बड़े से बोल में एक कप दूध आधा कप दही और घी डाल दीजिए अभी सभी मिश्रण को आपस में अच्छी तरह से मिला दीजिए।
इसमें भुना हुआ मखाना दो चम्मच शहद डालकर मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें।
अब इस मिश्रण में चीनी गुड़ मिला दीजिए और अच्छी तरह से इसे फेंट लीजिए। इस तरह से आपका पंचामृत तैयार हो जाएगा।
सावन के महीने में भोलेनाथ को पंचामृत बहुत पसंद होता है। इस खास रेसिपी से आप भगवान शिव को प्रसन्न कर सकती हैं।
#जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें