पहला-पहला प्यार है, पहली-पहली बार है

पहला-पहला प्यार है, पहली-पहली बार है

जाहिर ना होने दें नाराजगी
लडकियां अपनी सारी भावनाएं दूसरों के सामने बडी सहजता से जाहिर कर देती हैं। अगर उन्हें किसी बात से नाराजगी भी होती है तो वे उसे सबके सामने जाहिर कर देती हैं। लडके इस मामले में काफी धैर्यवान और गंभीर होते हैं। लडकों में छोटी-छोटी बातों को लेकर बेवजह बहस या रोक-टोक करने की प्रवृत्ति नही पाई जाती है। कई बार ऎसा भी होता है कि किसी छोटी-सी बात पर या बेवजह भी लडकों को बहुत तेज गुस्सा आता है और ऎसी स्थिति में आपसी संबंधों में दरार पडने तक की नौबत आ जाती है। अगर आप दोनों के संबंधों में कभी ऎसी स्थिति आए तो उसे सुधारने के मामले में आपकी जिम्मेदारी बढ जाती है। इसलिए जिस समय आपके साथी को गुस्सा आ रहा हो तो उस वक्त आप उसे कुछ न कहें। बाद में जब उसका गुस्सा शांत हो जाए तब आप उसे प्यार से समझाएं कि उसे ऎसा नहीं करना चाहिए था। लडके अपने बारे में खुद कुछ भी बताने के बजाय अपनी साथी से यही उम्मीद रखते हैं कि वह खुद ही लडके की मन स्थिति और उसकी पसंद या नापसंद के बारें मे स्वयं समझकर हमेशा उसी के अनुकूल व्यवहार करे। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप अपने साथी को नाराज होने का मौका नहीं न दें।