बीमारियों की चपेट आती है सेक्सुअल लाइफ

बीमारियों की चपेट आती है सेक्सुअल लाइफ

थायराइड गर्दन के अगले भाग में स्थिति तितली के आकार की ग्रंथि थायराइड की अत्यंत महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां हैं। यह बॉडी पकी चयापचय की प्रक्रिया को कंट्रोल करती है। यह शरीर के तापमान से लेकर उसके वजन पर नियंत्रण रखती है और साथ ही साथ यौन स्वास्थ्य में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हार्मोन की अधिकता या कमी आने से होने वाली थायराइड में खराबी का संबंध इरेक्टाइल और इजेकुलेटरी समस्याओं-कामेच्छा में परिवर्तन या संभोग के वक्त महिलाओं के यौनांग में चिकनाई में कमी से है।