बीमारियों की चपेट आती है सेक्सुअल लाइफ

बीमारियों की चपेट आती है सेक्सुअल लाइफ

हार्मोन में बदलाव जब कुछ हार्मोनों में कमी आतनी शुरू होती है तो महिलाओं के यौन जीवन में बदलाव आता है। कामोत्तेजना को बढाने वाले इस्ट्रोजेन हार्मोन में कमी आने से यौनांग में सूखापन और संभोग के वक्त दर्द होता है। टेस्टोस्टेरोन पुरूषों और महिलाओं दोनों में कामोत्तेजना पैदा करनेवाला हार्मोन है। महिलाओं मेंपचास फीसदी टेस्टोस्टेरोन अंडाशय से ही पैदा होता है और अंडाशय के काम बंद होने के कारण इस हार्मोन के उत्सर्जन में कमी आती है। हांलाकि टेस्टेसटेरोन में कमी आने से हमेशा समस्यायें पैदा नहीं होती है लेकिन इस हार्मोन के स्तर में कमी आने से यौन अभिरूचि घट जाती है।