हॉट.. बोल्ड और सीरियल किसर...मतलब इमरान हाशमी
2004 में इमरान को एक बार फिर से विशेष फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म मर्डर में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में इमरान की जोडी मल्लिका शेहरावत के साथ काफी पसंद की गयी। फिल्म में अपने बोल्ड अभिनय से इमरान ने दर्शको का दिल जीत लिया। फिल्म टिकट खिडकी पर सुपरहिट साबित हुई।