हॉट.. बोल्ड और सीरियल किसर...मतलब इमरान हाशमी
24 मार्च 1979 को मुंबई में जन्में इमरान हाशमी बालीवुडछ के फेमस फिल्मकार महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के भांजे हैं। इमरान हाशमी ने अपने करियर की शुरूआत बतौर सहायक निर्देशक साल 2002 में प्रदर्शित विक्रम भट्ट की फिल्म राज से की। बतौर अभिनेता इमरान ने अपने करियर की शुरूआत 2003 में प्रदर्शित भट्ट कैंप के बैनर विशेष फिल्म्स की फिल्म फुटपाथ से की।हालांकि यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर कोई असफल रही, इमरान के संजीदा अभिनय को दर्शकों ने बेहद पंसद किया।