जानिये: ईद उल-फितर के महत्व के बारे में
ईद के दिन मस्जिदों में सुबह की नमाज से पहले हर मुस्लमान का फर्ज है कि वो दान दे। इस दान को जकात उल-फितर कहते हैं, रोजा की समाप्ति की खुशी के अलावा इस इर्द में मुस्लमान अल्लाह का शुक्रिया अदा इसलिए भी करते हैं कि उन्होंने महीने भर के रोजा रखने की शक्ति दी।