जानिये: ईद उल-फितर के महत्व के बारे में
चांद रात की खुशी का
ठिकाना ही नहीं, रातभर लोग बाजारों में नये कपडे, जूते घर का इत्यादि सामान
की खरीदरी करते हैं। वैसे तो ईद की तैयारियां लगभग एक महीने पूर्व ही
प्रारम्भ हो जाती है। लोग घर को सजाते हैं, लेकिन जैसे-जैसे ईद का चांद
देखने के दिन निकट आते हैं, मुस्लमान अत्यन्त उत्साहित होकर रोजे रखते हैं
तथा पांच समय की नमाज के साथ ही तरावीह भी पढा करते हैं, यह सारी इबादतें
सामूहिक रूप से की जाती हैं।