ऎसे पहचानें अपनी क्षमताएं
रूचियां क्या हैं आपकी
कैरियर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए जरूरी है अपनी रूचि का क्षेत्र चुनना। यह जानने के लिए खुद से सवाल पूछें। मसलन- मुझे सबसे अच्छा क्या लगता है। मैं अपना बेहतर प्रदर्शन किस क्षेत्र में कर सकती हूं। क्या मैं काम के रूटीन घंटों के अलावा भी काम कर सकती हूं।
दरअसल आप चाहे किसी भी सेक्टर में हों दिन-रात मेहनत जरूरी है। ऎसा हार्ड वर्क आप तभी कर पाएंगे जब अपने काम में दिल से डूबे होंगे। डूबकर काम करेंगे तो सफलता मिलेगी और जिंदगी भी आसान लगेगी। अपनी रूचियों के बारे में जानने के लिए आप इंटर्नशिप की मदद लें सकते हैं।