बच्चों के सामने कैसे करें रोमांस
अक्सर देखने में आता है कि बच्चें के बडे होते ही पति-पत्नी का एक-दूसरे के प्रति प्यार कम होता जाता है, जिसका परिणाम उन्हें पता नहीं हाता है और जब पता चलता है तब तक वह एक-दूसरे से काफी दूर हो चुके होते है। यह समस्या बहुत सारे दंपतियों के बीच होती है। औसतन हर मध्यम वर्गीय परिवार में पति-पत्नी यह सोचने लगते है कि बच्चों हो जाने के बाद उन्हें सिर्फ मां-बाप की ही भूमिका निभानी है। वह बच्चें के सामने आपसी प्रेम तक दर्शाने से हिचकिचाते है। बच्चें के सामने पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति आपसी प्यार जताने में इतना हिचकिचाते है कि उन्हें एहसास ही नहीं रहता कि ये धीरे-धीरे एक दूसरे से कितना दूर होने लगते है। हर समय पति पापा और पत्नी मां का मुखौटा पहने ही दिखाई देना चाहती है। आखिर पति-पत्नी का आपसी प्रेम बच्चें के जन्म के बाद प्रेमियों का रूप छोडकर सिर्फ माता-पिता का रूप क्यो धारण कर लेता है।