इन टिप्स के साथ होगा ससुराल गैंदा फूल
सास को बहू से कुछ भी बोलने से पहले एक बार जरूर सोचें कि आपकी बातों से कहीं दूसरे व्यक्ति की भावनाएं आहततो नहीं होगी। हर समय टोकाटो की से बचें और पक्षपात न करें। बहू घर में कोई कार्यक्रम करना चाहती हैं तो उसे सहयोग करें।