दर्द से छुटकारा पाने के लिए
आइब्यूप्रोफेन, डाइक्लोफिनाक व निमुसुलाइड ये सभी नॉन स्टेरॉइडल एंटी इन्फ्लेमेट्री ड्रग्स हैं। मांसपेशियों में होनेवाले दर्द और सूजन के मामलों में लेना ठीक रहता है। इन्हें पीरियड्स में होनेवाले दर्द, गरदन के दर्द, आर्थराइटिस, चोट व ह�ड्डयों के टूटने से होने वाले दर्द में लेने से आराम मिलता है।