दर्द तरह-तरह के,छुटकारा पाने के लिए...
अधिकतर हम छोटी-मोटी बीमारी होने पर डॉक्टर से सलाह या दिखने के बजाय केमिस्ट के पास चले जाते हैं। अपनी मर्जी से ओटीसी यानी आवर द काउंटर मिलनेवाले पेनकिलर्स खरीद कर खा लेते हैं। जबकि ये दवाएं अलग-अलग तरह के दर्दो के लिए होती हैं। कोई एक पेनकिलर किसी खास दर्द मेंही मददगार होगा। अगर चोट लगने पर सूजन के साथ दर्द होने पर वही पेनकिलर ले ले, जो सिर दर्द के लिए लिया था। तो इससे कोई खास फायदा नहीं होगा।