श्राद्ध का अर्थ

श्राद्ध का अर्थ

श्राद्ध शब्द का अर्थ है-जिसे श्रद्धा से किया जाए। मृत्यु के उपरांत दाह संस्कार की क्रिया के साथ पिंडदान आदि भी श्राद्ध ही के अंतर्गत आते है, परंतु जिस तिथि को पिता या माता की मृत्यु हुई हो पितृपक्ष में उसी दिन श्राद्ध और तर्पण करना आवश्यक माना जाता है।