घरेलू उपाय:होंठों का बदरंग व रूखापन से पाएं छुटकारा
होंठों की सबसे बडी समस्या होंठ के बार-बार छिलने और दांत से काटने से भी होती है। इससे होंठ बदरंग, रूखे और कटे नजर आते हैं। आप चाहे कितनी भी घबराहट वाली और चिंताजनक स्थिति से गुजरें, पर अपने होंठों को ना काटें। होंठों पर किसी तरह का सुरक्षा कवच जैसी त्वचा नहीं होती, इसलिए इनमें पर्यावरण या किसी तरह के संक्रमण का जल्दी असर हो जाता है। अच्छी कंपनी के लिप कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करें, तो बेहतर है।