घरेलू उपाय:होंठों का बदरंग व रूखापन से पाएं छुटकारा

घरेलू उपाय:होंठों का बदरंग व रूखापन से पाएं छुटकारा

पपडीदार और बदरंग होंठों पर लिपस्टिक की रंगत उभर कर नहीं आ पाती, इसके लिए जरूरी है कि होठों को नरम और मुलायम बनाए रखें। जिन युवतियों के होंठ बदरंग या रूखे हैं वे मेकअप से पहले लिपस्टिक फिक्स या प्रीमियर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह के प्री कलर कॉस्मेटिक कंडीशन, एक्सफोलिएट करने और होंठों पर एकसार रंग के लिए उपयोगी होते हैं। बेस के रूप में इसे लगाएं और ऊपर से लिपस्टिक लगाएं।