टूटने न पाए सपनों का घर
कैसे लें मिट्टी के नमूने आप जब भी जांच के लिए मिट्टी के नमूने लें , तो ख्याल रखें कि मिट्टी गहराई से ली जाए। आमतौर पर लोग इस बात की अहमियत को नजरअंदाज कर देते हैं , लेकिन जांच के लिए मिट्टी जब भी ली जाए तो जिस गहराई तक खुदाई करनी हो , उससे भी कुछेक फु ट नीचे तक की मिट्टी लें। इससे ऊपर से लेकर गहराई तक की मिट्टी के बारे में जानकारी मिल जाती है , जिससे बनने वाले घर और पहले से बने हुए आसपास के घरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में आसानी होती है।