सेहत से जुडी इन समस्याओं पर ध्यान दें...
बे्स्ट में गांठ अक्सर महिलायां इस ओर ख्याल ही नहीं देतीं। लेकिन नहाते समय अपने स्तनों की जांच कराना हुत जरूरी है। महीने में एक बार अपने स्तनों की जांच करनी जरूरी है। अगर किसी प्रकार की गांठ या मांस वहां महसूस करें तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें, क्योंकि यह गांठ बे्रस्ट कैंसर का संकेत भी हो सकती है। नॉन कैंसरियस गांठें अधिक नम होती है, जिन्हें दबाने से दर्द भी नहीं होता और वे मासिक चक्र के हिसाब से घटती बढती भी रहती है। हर गांठ कैंसर का कारण नहीं होती, इसलिए बिना देर किए डॉक्टर की सलाह और जांच जरूर कराएं। हर महीने एक बार अपने स्तनों की जांच करें। अगर कुछ अतिरिक्त मांस या गांठ महसूस हो तो छिपाएं नहीं, जांच कराएं।