सेहत से जुडी इन समस्याओं पर ध्यान दें...

सेहत से जुडी इन समस्याओं पर ध्यान दें...

योनि संक्रमण एक रिसर्च के अनुसार आमतौर पर हर 5 में से एक महिला की वजाइना में कैंडिडा फंगस पाया जाता है, लेकिन यह बीमारी का कारण तब तक नहीं बनता जब तक इसमें जबर्दस्त वृद्धि न हो। फंसग की वृद्धि को इम्यून सिस्टम और योनी में रहने वाले हानिरहित बैक्टीरिया काबू में रखते हैं। उन महिलाओं को यह इन्फेक्शन हो सकता है, जिनके पार्टनर को कैंडिडा का इन्फेक्शन पहले से ही हो। इस संक्रमण को धीरे-धीरे उभरने में कई दिन लग सकते हैं। मसलन वजाइना मार्ग से गाढा, सफेद रंग का डिस्चार्ज और दुर्गध आना। वजाइना के आसपास जलन, लाली व खुजली की समस्या होना। यदि फिर भी संक्रमण हो जाता है तो गाइनी- लोट्रिमिन या मानिस्टेट जैसे फंगसरोधी क्रीमों से मदद मिल सकती है। बोरिक एसिड से युक्त सपोट्र्स को एक सप्ताह तक हर रात वजाइना में लगाने से भी आराम मिलता है। खट्टे दही के पानी या विनेगर से वजाइना को साफ करें।